बस्ती : बुधवार को सीएचसी अधीक्षक कप्तानगंज डा. विनोद कुमार ने टीम के साथ पिलखांव गांव में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक पर छापेमारी की। जांच में बिना लाइसेंस क्लीनिक चलता मिला। क्लीनिक से दवाएं बरामद की गई।
अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर क्लीनिक पर छापा मारा गया। मौके पर मौजूद संचालक पतिराम कोई कागजात नहीं दिखा सके। 2015 तक का ड्रग लाइसेंस दिखाया गया। दवाओं के अलावा क्लीनिक में मरीजों को भी परामर्श देते दिखे। अधीक्षक ने बताया कि कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया जाएगा। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जो बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।