मनीष चौधरी पुत्र रामलखन के खाते से एटीएम कार्ड बदल 29 हजार रुपये निकाल लिए गए ।

बस्ती: थानाक्षेत्र के कौड़ीकोल बुजुर्ग निवासी मनीष चौधरी पुत्र रामलखन के खाते से एटीएम कार्ड बदल 29 हजार रुपये निकाल लिए गए ।


चौधरी ने सोमवार को कप्तानगंज पुलिस को सूचना दी कि 14 जनवरी को वह कप्तानगंज में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से रकम निकालने गए थे। तकनीकी कारणों से रकम नहीं निकल पा रहा था। इसी बीच आए एक अन्य व्यक्ति ने उनसे कार्ड लेकर रकम निकालने की बात कही।


इस दौरान उसने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। जानकारी तब हुई जब मंगलवार को अपने पिता के साथ बैंक में रकम निकालने पहुंचे। बैंक कर्मियों ने खाता देखकर बताया कि उनके खाते से कई बार में 29 हजार रुपये एटीएम कार्ड के माध्यम से निकाला गया है। प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय ने बताया कि बैंक से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर एटीएम बदलने वालों की पहचान की जा रही है।