शादी के अटूट बंधन में बंध गए 113 जोड़े

बस्ती: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को विवाह मंडप में कुल 113 जोड़े शादी के अटूट बंधन में बंध गए। इनमें छह जोड़े मुस्लिम थे, जिनको मौलवी की ओर से निकाह पढ़ाया गया। बैंडबाजे की धुन और वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुई शादी के बाद सभी नव विवाहितों को सांसद, विधायक, आइजी, डीएम, एसपी आदि ने आशीर्वाद प्रदान किया।


इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने किया। कहा कि गरीब कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वरदान है। इसके तहत प्रशासन विवाह कार्यक्रम आयोजित करता है। जीवनोपयोगी आवश्यक वस्तुएं देता है। विवाह करने वाली कन्या के खाते में 35 हजार रुपया भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस नव दंपती के पास गैस का कनेक्शन नहीं है उन्हे उज्जवला येाजना के तहत कनेक्शन भी दिलाया जाएगा। हर्रैया के विधायक अजय सिंह, सदर विधायक दयाराम चौधरी, रुधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल, कप्तानगंज के विधायक सीपी शुक्ल और महादेवा के विधायक रवि सोनकर ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सरकार की महत्वपूर्ण योजना बताया और वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।


जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि इस योजना में लाभान्वित होने के लिए निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री या दिव्यांग कन्या पात्र है। योजना के तहत एक जोड़ा पायल, दो जोड़ा बिछिया, एक मोबाईल हैंड सेट, वर एवं वधू के लिए वस्त्र, वर्तन, कुकर, बैग आदि दिया जा रहा है। 35 हजार रुपये वधू के खाते में भेजा जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन कसौधन सहित अन्य ने भी अपने विचार व्यक्ति किए, संचालन का डा. विवेक कुमार ने संभाला।


इस मौके पर आइजी आशुतोष कुमार, एसपी हेमराज मीणा, एएसपी पंकज कुमार, एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, डीएसओ रमन मिश्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एसके सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी धर्मदेव तिवारी आदि मौजूद रहे।